अयोध्या। इनायत नगर क्षेत्र के डीली गिरधर गांव के पास अयोध्या- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए के चौड़ीकरण कार्य में लगी 18 वर्षीय मजदूर युवती की प्रेशर रोलर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अयोध्या- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी का प्रेशर रोलर रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 37 वी 3430 मंगलवार को प्रकाश के पुरवा के पास सड़क के किनारे डंपर से डाली गई मिट्टी को लेवल के उपरांत प्रेशर से दबा रहा था। उसी जगह झारखंड की कुछ महिला मजदूर डंपर से डाली गई मिट्टी में लकड़ी एवं घास फूस की छटनी कर रही थी। प्रेशर रोलर चला रहा युवक कान में मोबाइल की ईयरफोन लीड लगा रखा था। अचानक बैक करते समय रोलर मिट्टी में घास व लकड़ी की छटनी कर रही 18 वर्षीय एक मजदूर युवती आसनी उर्फ बिट्टी पुत्री रूपा निवासी गांव बड़ा कलदम, थाना लिट्टीपाड़ा, जिला पाकुड़ झारखंड के ऊपर चढ़ गया।
साथ में काम कर रहे अन्य साथी मजदूर जोर जोर से चिल्लाने लगे किंतु प्रेशर रोलर ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक मजदूर युवती का आधा शरीर प्रेशर रोलर के नीचे दब गया। घटना केेेे बाद रोलर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हांलाकि कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी केेेे कई जिम्मेदार कर्मी मौके पर पहुंच गए।
दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलतेे ही इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौकेेे पर पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में रोलर से कुचली युवती को इलाज केेेे लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। अस्पताल केे डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह नेे बताया कि प्रेशर रोलर को कब्जे में ले लिया गया है, बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।