Breaking News
Home / breaking / आफत : आंधी तूफान से एक बच्चे सहित तीन की मृत्यु

आफत : आंधी तूफान से एक बच्चे सहित तीन की मृत्यु

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार शाम अचानक आई आंधी में पेड़ आदि गिरने से एक बच्चे और दो महिलाओं की मृत्यु हो गयी। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली और यातायात भी प्रभावित हो गया।

पुलिस के अनुसार जिले के धंमौर क्षेत्र के भाई गांव में आंधी में पेड़ गिरने से मो0 अशफाक का आठ साल का बेटा हैदर अली की दबने से मृत्यु हो गई। इसके अलावा लम्भुआ क्षेत्र में कुछमुछ गांव की सीता देवी (38) बाग में आम बीन रही थी तभी अचानक पेड़ गिर गया और वह उसके नीचे दब गई। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

तीसरी घटना कोतवाली देहात के भगवान पुर में आम का पेड़ उखड़कर घर पर गिर गया। हादसे में हनुमान प्रसाद की पत्नी श्रीमती धनराजी देवी (65 ) की मृत्यु हो गई। घटना के बाद लेखपाल,कानूनगो मौके पर पहुँच गये। वह पीड़ितों को राहत आदि दिलाने का काम कर रहे हैं।

प्रतापगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शाम के समय धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई, जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …