Breaking News
Home / breaking / अटल जी के अस्थि विसर्जन के दौरान पलटी नाव, बाल-बाल बचे नेता

अटल जी के अस्थि विसर्जन के दौरान पलटी नाव, बाल-बाल बचे नेता

बस्ती। कुआनो नदी के अमहट घाट पर अटल जी की अस्थि विसर्जन के दौरान अचानक नाव पलटने से हड़कंप मच गया। नाव पलटने से एसपी, डीएम, सांसद और विधायक नदी में गिर गए। मौके पर मौजूद आपदा प्रबंधन की टीम ने नदी में कूद कर रेस्क्यू कर किसी तरह से सभी की जान बचाई।

कुआनो नदी में अस्थि कलश के विसर्जन के दौरान नदी में एक नाव लगाई गई थी। नाव पर बैठ कर अस्थि का विसर्जन होना था। नाव पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापती त्रिपाठी, राज्यमंत्री सुरेश पासी, एसपी दिलीप कुमार, डीएम राजशेखर, सांसद हरीश दिवेदी, बीजेपी विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, रवी सोनकर, संजय जायसवाल समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता नाव पर सावार हो गए, क्षमता से ज्यादा लोगों के नाव पर चढ़ने से नाव नदी में पलट गई।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …