अजमेर। मोदी सरकार कोरोना काल में भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है। इस समय दाम उच्चतम स्तर पर हैं। आज शुक्रवार को भी तेल कम्पनियों ने पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 31 पैसे प्रतिलीटर महंगा किया है। इसी के साथ पेट्रोल शतक लगाने जा रहा है।
मालूम हो कि केन्द्र सरकार हर बार यह कहकर पल्ला झाड़ लेती है कि तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तय होती है, हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन ताज्जुब यह है कि हर बार चुनाव होते ही तेल पदार्थों के रेट बढ़ा दिए जाते हैं। पिछले डेढ़ साल से देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। लॉकडाउन ने आम आदमी की रोटी मुश्किल कर रखी है। इसके बावजूद सरकार तेल के नाम पर लोगों का तेल निकाल रही है।
अजमेर में आज के रेट
आगरा गेट जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
Date 21-MAY-2021
Petrol 99.19
Diesel 92.20
Power 103.01
Turbo 95.71
बीते कल के रेट
Date20-MAY-2021
Petrol 98.99
Diesel 91.89
Power 102.81
Turbo 95.39