मुम्बई। फिल्मी दुनिया की हस्ती आमिर खान के तक कोरोना वायरस पहुंच गया है। उनके 7 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। इनमें आमिर खान का एक ड्राइवर, उनके दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया भी शामिल है। इसके बाद आमिर खान का भी टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
खुद आमिर खान ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बयान जारी किया। इसमें लिखा, “मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव है। इसका पता चलते ही उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया है। बीएमसी के अधिकारियों ने प्रभावी कदम उठाते हुए उन्हें तुरंत मेडिकल फैसिलिटी में ले गये। मैं बीएमसी का शुक्रगुजार हूं कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और उन्होंने तुरंत पूरी सोसायटी का अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया है। हममें से बाकी लोगों का टेस्ट किया गया है और हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है। फिलहाल मैं अपनी मां के टेस्ट के लिए जा रहा हूं और वो आखिरी शख्स हैं जिन्हें इस सबके बारे में पता है। दुआ करें कि मेरी मां भी नेगेटिव निकलें।
इससे पहले
– संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद की मौत कोविड-19 और किडनी फेल्योर के चलते हो चुकी है।
– 70-80 के दशक जाने-माने फिल्म निर्माता अनिल सूरी भी कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं।