News NAZAR Hindi News

हाईकोर्ट ने लगाई रणवीर, दीपिका व करण के खिलाफ आरोप पत्र पर रोक


मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस को फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व फिल्म निर्माता करण जौहर के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने से रोक दिया है। मामला अश्लीलता फैलाने के आरोपों के चलते विवादों में घिरे कॉमेडी शो एआईबी से जुड़ा है।
फिल्म जगत से जुड़ी इन सभी हस्तियों ने खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति वीएल अचलिया की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई।
खंडपीठ ने कहा-जब तक याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक मामले को लेकर आरोपपत्र दायर न किया जाए। याचिका में एफआईआर रद्द करने की मांग की गई है। खंडपीठ ने फिलहाल मामले की सुनवाई 9 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है।
अधिवक्ता संतोष धोंडुकर की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें नेशनल स्पोर्टस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जयंतीलाल शाह, फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करन जौहर, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट सहित अन्य लोग शामिल हैं।