News NAZAR Hindi News

सीता-रावण पर विवादित बयान देना सैफ अली खान को भारी पड़ा

 

 

मुंबई। ‘रामायण’ पर बन रही फिल्म  ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर सैफ अली खान को सीता-रावण पर विवादित बयान देना भारी पड़ रहा है। लोग लगातार उनके बयान की निंदा कर रहे हैं। उधर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है।

हाल ही एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने सीता के अपहरण को जायज ठहराया था।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि लंकेश का किरदार बुरा नहीं बल्कि एंटरटेनिंग और मानवीय दिखाया गया है। सैफ ने कहा था-‘इसमें दिखाया जाएगा कि सीता का अपहरण और राम के साथ युद्ध जायज था क्योंकि लक्ष्मण ने रावण की बहन सूर्पनखा की नाक काटी थी।’
सीता अपहरण को जायज ठहराने पर सैफ के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह केस विश्व हिन्दू महासंघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश तोमर ने दर्ज करवाया। राजेश तोमर ने दर्ज करवाई अपनी शिकायत में कहा कि जानबूझकर सैफ अली खान यह टिप्पणी की है। राजेस तोमर ने आगे कहा कि एक्टर के दिए इस बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं इस बयान के बाद से समाज में शांति भंग हो सकती है।
हालांकि विवाद बढ़ता देख सैफ ने स्टेटमेंट जारी कर माफी भी मांगी थी। जिसमें उन्होंने कहा था- ‘मुझे खबर मिली है कि इंटरव्यू में मेरे दिए गए बयान के कारण लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मेरा यह इरादा कभी नहीं था। मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं और अपने दिए बयान को वापिस लेता हूं। मेरे लिए भगवान राम हमेशा से धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं।’ लेकिन उनकी माफी से फिलहाल यह मामला ठंडा नहीं पड़ा है।