मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर एवं पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद विनोद खन्ना को अचानक तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्हें डिहाइड्रेशन का शिकार बताया गया है। डाक्टरों का कहना है कि अब उनकी हालात में सुधार है।
विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने बताया कि डिहाइड्रेशन की समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में अच्छी देखरेख के कारण उनकी हालत में बहुत तेजी से सुधार हो रहा है। उन्हें जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
शानदार एक्टर
विनोद खन्ना ने ‘मेरे अपने’, ‘कुर्बानी’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘हाथ की सफाई’, ‘हेरा फेरी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं।
उन्होंने शुरुआत में विलेन की यादगार भूमिकाएं निभाईं लेकिन बाद में हीरो के रूप में भी हिट फिल्में दी। हाल ही वह दबंग में सलमान के पिता की भूमिका में नजर आए। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी पसन्द की जाती रही।