News NAZAR Hindi News

राधिका आप्टे बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री में रोज करना पड़ता है संघर्ष

मुंबई। अपने एक दशक से अधिक लंबे दमदार करियर में अभिनेत्री राधिका आप्टे ने फिल्म उद्योग में अपनी एक खास जगह बनाई है। स्टोरी की मांग के अनुसार अपना शरीर कैमरे के आगे बेहिचक बे कपड़ा करना उनकी खासियत रही है। उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में रोज संघर्ष करना पड़ता है।

राधिका का कहना है कि फिल्मों में, हमेशा दिलचस्प प्रस्ताव पाना और किसी भी खेल के शीर्ष पर बने रहना असंभव है। राधिका ने कहा, ‘‘यह अस्तित्व का मुद्दा है। एक स्वतंत्र उद्योग में हमेशा डर बना रहता है। यह आशंका रहती है कि आप नीचे जा सकते हैं।

जब आप एक फ्रीलॉन्सर होते हैं तो आप हमेशा अगली नौकरी की तलाश में रहते हैं। हमेशा संघर्ष की स्थिति रहती है। मैं अभी इसके लिए संघर्ष कर रही हूं कि मैं आगे क्या करने जा रही हूं।’’

 

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा होता है जब आपके पास स्क्रिप्ट की झड़ी लगी रहती है लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब कुछ भी ठोस नहीं हो रहा होता है। राधिका ने कहा ‘‘मैं इस उद्योग में बने रहना चाहती हूं। मैं काम करना चाहती हूं और उम्मीद है कि मुझे अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे और मिलते रहेंगे। यह भी उम्मीद है कि जो सफलता मुझे मिली है, वह अल्पकालिक नहीं रहेगी।’’