Breaking News
Home / breaking / राजकपूर की पत्नी का अंतिम संस्कार, बेटे ऋषि कपूर नहीं हो सके शामिल

राजकपूर की पत्नी का अंतिम संस्कार, बेटे ऋषि कपूर नहीं हो सके शामिल

मुम्बई। दिवंगत राजकपूर की पत्नी कृष्णा राजकपूर को सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान फिल्म जगत के लगभग सभी बड़े कलाकारों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। 87 वर्षीय कृष्णा राजकपूर का सोमवार सुबह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। लेकिन उनके बेटे ऋषि कपूर उन्हें अंतिम विदाई नहीं दे सके। वह इन दिनों अपना इलाज कराने बेटे रणवीर व पत्नी नीतू के साथ अमेरिका में हैं।
कृष्णा कपूर के पार्थिव शरीर को चेम्बुर में उनके आर. के. बंगला पर दिन भर दर्शन के लिए रखा गया था और चेंबुर शवदाह गृह के लिए एक एंबुलेंस में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें उनकी तस्वीर लगी हुई थी।

उनका अंतिम संस्कार करीब 40 मिनट तक सिख और हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक किया गया। उनके बेटे रणधीर और राजीव ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। उनकी पौत्री करीना और रिद्धिमा, बेटी रीमा जैन, पौत्र अरमान और अदार तथा शशि कपूर के बेटे भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।  

अंतिम संस्कार के दौरान शवदाह गृह में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, अनिल अंबानी, संजय कपूर, बोनी कपूर, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मौजूद थे।

आमिर खान, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, वरूण धवन, संजय दत्त, फराह खान, अमृता अरोड़ा, अनु मलिक, जितेन्द्र, राकेश रोशन, रोहित धवन, प्रिया दत्त, डैनी डेंगजोप्पा और प्रेम चोपड़ा ने उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन किए।
राजकपूर ने कृष्णा मल्होत्रा से मई 1946 में शादी की थी और दंपति को पांच बच्चे थे-तीन बेटे रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर तथा दो बेटियां ऋतु और रिमा।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …