मुंबई। भारत में रिलीज के बाद धूम मचा रही अक्षय कुमार की नई फिल्म जॉली एलएलबी-2 को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा। मिली खबरों के मुताबिक, फिल्म में कश्मीर के आतंकवाद के मुद्दे को दिखाने की वजह से पाक में ये फिल्म बैन हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इसी वजह से इस फिल्म के वहां रिलीज होने पर रोक लगा दी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि वकील के रुप में अक्षय कुमार एक ऐसे आदमी का केस लड़ते हैं, जिसको कश्मीरी आतंकवादी कहकर गिरफ्तार कर लिया जाता है, जबकि असली आतंकवादी उसे फंसाकर खुद यूपी में जा छिपते हैं।
इस सिक्वेंस को लेकर पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को न रिलीज करने का फैसला किया है। इससे पहले अक्षय कुमार की बेबी और हाली डे फिल्मों को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था।
आम तौर पर पाकिस्तान में भारत की किसी भी ऐसी फिल्म को रिलीज करने की इजाजत नहीं दी जाती, जिसमें कश्मीर मुद्दा उठाया गया हो। हाल ही में पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान की रईस को भी बैन कर दिया था।
तर्क था कि रईस में मुस्लिमों को आतंकवादी और अपराधी ठहराने की कोशिश की गई है। पाकिस्तान के अंदर से रईस को बैन करने के फैसले का तीखा विरोध हो रहा है।
रईस में शाहरुख खान की जोड़ीदार अभिनेत्री माहिरा खान सहित वहां के कलाकारों ने रईस के बैन के आधार को खारिज करते हुए बैन को हटाने की मुहिम तेज की है।