News NAZAR Hindi News

मोदी को पसंद आई ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, टैक्स फ्री की तैयारी


मुंबई। स्वच्छ भारत अभियान के अगुवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की कहानी पसंद आ गई है। अब इस फिल्म को बीजेपी सरकार वाले राज्यों में टैक्स फ्री किया जा सकता है। यह फिल्म 11 अगस्त रिलीज होगी।


दरअसल अक्षय ने अपनी फिल्म का ट्रेलर ट्वीटर पर डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग कर दिया था। चार देशों की यात्रा के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री ने अक्षय की इस फिल्म की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था ‘स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने में यह एक अच्छा प्रयास है।

स्वच्छ भारत के लिए 125 करोड़ भारतीयों को काम जारी रखना होगा।’ इस फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान से संबंधित है। मालूम हो कि इस फिल्म को लेकर अक्षय ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी।


भूमि पेडनेकर है हीरोईन

इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी हैं, जिन्होंने ‘दम लगा के हईशा’ में भी जोरदार किरदार निभाया था। निर्देशक नारायण सिंह हैं और नीरज पांडेय एवं अक्षय कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं।