भंसाली ने जयपुर भिजवाया स्पष्टीकरण, बोले- पद्मावती को प्रेमिका नहीं दिखाएंगे
Namdev News
जयपुर। फिल्मकार संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती को लेकर मचे घमासन के बाद सोमवार को भंसाली प्रोडक्शन की ओर से लिखित में स्पष्टीकरण आया है।
प्रोडक्शन की सीईओ शोभा संत ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर राजपूत समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें अपना स्पष्टीकरण सौंपा। इसमें कहा गया है कि फिल्म में कहीं भी खिलजी और पद्मावती के बीच प्रेम संबंध नहीं दिखाए गए हैं।
फिल्म निर्माण से पहले इस विषय पर काफी शोध किया गया। इसके बाद ही फिल्म का निर्माण शुरू किया गया। फिल्म के जरिए किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं था।
उन्होंने घटनाक्रम को दुखद बताते हुए कहा कि इस फिल्म से मेवाड राज्य का रुतबा बढेगा तथा हम आश्वस्त है कि हर राजपूत इस फिल्म को देखकर स्वयं पर गर्व महसूस करेंगे।
उन्होंने फिल्म के निर्माण तथा रिलीज के लिए राजपूत समाज के सभी संगठनों से समर्थन भी मांगा है और कहा है कि सभी संगठन लिखित में इसकी अनुमति दे तो ही वे इस फिल्म को आगे बढाएंगे।
शोभा संत ने कहा कि शुरू में करणी सेना ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं करने और खिलजी व पद्मावती बीच प्रेम संबंध नहीं दिखाने की मांग रखी थी। इन पर हमने लिखित में स्पष्टीकरण दे दिया है लेकिन राजपूत समाज की ओर से यह मांग रखी गई है कि फिल्म रिलिज होने से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को दिखाई जाए। इस पर फैसला मुंबई पहुंचकर प्रोडक्शन से बातचीत के बाद लिया जाएगा।
उधर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि देशभर से यह मांग उठ रही है कि पद्मावती के नाम पर फिल्म ही नहीं बननी चाहिए। इसलिए भंसाली को इस नाम से फिल्म निर्माण का इरादा त्याग देना चाहिए।
फिल्म के विरोध में सोमवार को उदयपुर में राजपूत समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
यह बोली सरकार
प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यदि फिल्म निर्माता सरकार से सुरक्षा की मांग करेंगे तो उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी।