मुंबई। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने आमिर खान की दंगल को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आमिर खान के हाल ही में हुए लखनऊ दौरे में उनसे मुलाकात के कुछ समय बाद ही दंगल को पूरी तरह से राज्य भर में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। दिलचस्प बात ये है कि दंगल का यूपी के साथ सीधे तौर पर कोई कनेक्शन ही नहीं है।
यह फिल्म हरियाणा के रहने वाले पहलवान महावीर फोगट और उनकी बेटियों बबिता और गीता की पहलवानी पर बनी है और आमिर खान ने इसकी शूटिंग भी हरियाणा में ही की है। इसके बाद भी जहां अखिलेश यादव ने यूपी में दंगल को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी, वहीं हरियाणा सरकार इसे लेकर खामोश है। आमिर खान ने यूपी में टैक्स फ्री होने की खबर पर खुशी जताई है और कहा है कि इससे दर्शकों को सस्ते दामों में टिकट मिलेंगे।
आमिर का कहना है कि उन्होंने टैक्स फ्री करने के लिए देश के कई और राज्यों में भी संपर्क किया है। उनको उम्मीद है कि ज्यादातर राज्यों में ये फिल्म टैक्स फ्री हो जाएगी।