मुंबई। एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का लम्बी बीमारी के बाद बीती रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर किया जाएगा। रीता इन दिनों टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही थी। उनकी मौत की खबर सुन पूरी टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर आ गई है। रीता के निधन की जानकारी सीनियर एक्टर शिशिर शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी।
रीता ने कमसिन उम्र में एक मलयाली फिल्म में कमल हासन के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद दर्जनों फिल्मों में रोल निभाए। जूली, अनुरोध, उधार का सिंदूर, आईना, खून की पुकार, कॉलेज गर्ल, सावन को आने दो, आधा और सीता, खंजर, बेजुबान, माया बाजार, नास्तिक, मैं बलवान, रामा ओ रामा उनकी प्रमुख फिल्में हैं।
रीता ने कई फेमस टीवी शो जैसे मोही, बानी, कुमकम, खिचड़ी, छोटी बहू, साराभाई वर्सेज साराभाई कई सीरियलों में भी अपनी छाप छोड़ी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों रीता भादुड़ी की सेहत कुछ ठीक नहीं चल रही थी। उनकी किडनी में समस्या बताई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूटिंग को पूरा कर रही थी। जब भी उन्हें खाली समय मिलता वो सेट पर ही आराम करती थीं।