News NAZAR Hindi News

फतवा जारी होने के बाद सोनू निगम ने मुंडवाया सिर


मुंबई। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अजान पर किए ट्वीट पर बवाल के बीच बुधवार को अपना सिर मुंडवा लिया। उन्होंने वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद साह अतेफ अली अल कादरी के फतवा जारी करने पर सिर मुंडवाने का फैसला किया।

कादरी ने यह ऐलान किया था कि कोई व्यक्ति सोनू निगम का सिर मुंडवाएगा, फटे जूतों की माला पहनाएगा और पूरे देश में घुमाएगा तो वह उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे। इस पर सोनू निगम का सिर मुंडने वाले नाई ने कादरी से 10 लाख रुपए देने की मांग कर डाली है।


दरअसल सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा था कि लाउड स्पीकर पर गूंजती अजान की वजह से लोगों को बेवजह परेशानी होती है।

उन्होंने इसे गुंडागर्दी से जोड़ दिया तो देशभर में हंगामा मच गया। इस पर सफाई देने के लिए सोनू निगम ने बुधवार को पत्रकार वार्ता बुलाई। संवाददाताओं के सामने अचानक सोनू ने सिर मुंडवाने का फैसला कर सबको चौंका दिया।

यह दी सफाई

सोनू का कहना है कि वह किसी धर्म का विरोधी नहीं बल्कि सही मायने में सेक्यूलर है। चाहे मंदिर हो, गुरुद्वारा या मस्जिद। लाउड स्पीकर की वजह से दूसरों को लोगों को परेशानी होती है।