Breaking News
Home / बॉलीवुड / ‘पूरा लंडन ठुमकदा’ गाने वाले लाभ जंजुआ घर में मृत मिले

‘पूरा लंडन ठुमकदा’ गाने वाले लाभ जंजुआ घर में मृत मिले

labh janjua
मुंबई। मशहूर पंजाबी गायक लाभ जंजुआ अपने गोरेगांव स्थित घर में मृत पाए गए। यह आत्महत्या है या प्राकृतिक मौत, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। संभवत: हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र) फतेहसिंह पाटिल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही उनकी मौत के कारण का खुलासा होगा।

गायक और गीतकार जंजुआ ने वर्ष 1998 में भांगडा गीत ‘मुंडयां तो बच के रहीं’ से अपनी एक अलग छाप छोडी थी।

बॉलीवुड के लिए भी उन्होंने कई मशहूर गाने गाए, जिनमें ‘रब ने बना दी जोडी’ फिल्म का ‘डांस पे चांस’, ‘पार्टनर’ फिल्म का ‘सोनी दे नखरे’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘जी करदा’ और हाल में रिलीज हुई ‘सिंह इज ब्लिंग’ का ‘दिल करे चू चे’ काफी लोकप्रिय हुए।

शोक जताया

उनकी मृत्यु पर संगीत जगत के कई दिग्गजों ने शोक जताया। सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया, ‘लाभ जंजुआ की यूं अचानक मौत होने के बारे में सुना। कमाल के कलाकार थे वो। उनके परिवार को मेरी सांत्वना।’

‘शान ने ट्वीट किया, ‘लाभ जंजुआ की असमय मौत के बारे में सुनकर हैरान हूं। जिंदगी कितनी अनिश्चिता भरी है।’ आयुष्मान खुराना और हर्षदीप कौर ने भी ट्वीट कर शोक जताया।

Check Also

मरने के बाद जिंदा हुई एक्ट्रेस पूनम पांडे ! मौत की न्यूज पब्लिसिटी स्टंट

मुंबई। जिस बारे में कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वह सच साबित हुआ और बॉलीवुड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *