Breaking News
Home / breaking / ‘पद्मावती’ विवाद पर रवीना टंडन बोलीं- हमारे राजा-महाराजा भी दूध के धुले नहीं थे

‘पद्मावती’ विवाद पर रवीना टंडन बोलीं- हमारे राजा-महाराजा भी दूध के धुले नहीं थे

मुंबई। विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ का समर्थन करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने विवादास्पद बयान दिया है। एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में रवीना टंडन ने कहा, ‘पद्मावती में जौहर को महिमामंडित नहीं किया गया है। उस जमाने में क्या होता था, इसे दिखलाने की कोशिश की गई है। हमारे राजा-महाराजा भी कोई दूध के धुले नहीं थे। वे कोई गंगा स्नान करके नहीं आते थे।’

फिल्म पर छिड़े विवाद पर रवीना ने कहा ‘पद्मावती विवाद राजनीतिक ड्रामा है। समझ नहीं आता है कि हम यथार्थ से क्यों मुंह मोड़ लेते हैं। मुझे लगता है कि इन चीजों का एक दौर होता है। इलेक्शन खत्म होने दीजिए, सब ठीक हो जाएगा।’

बॉलीवुड एकजुट

रवीना ने कहा कि जब कोई आपदा या परेशानी आती है तो फिल्म इंडस्ट्री एक साथ होती है। पद्मावती पर भी हम एकजुट हैं। फिल्मकारों के खिलाफ माहौल नया नहीं है। इसके पहले मजरूह सुल्तानपुरी को 1 साल 6 महीने की जेल हुई थी जब उन्होंने एक कविता लिखी थी। किशोर कुमार को भी गाने और शो करने से बैन कर दिया गया था।

धमकियां देने वालों को अरेस्ट करो

रवीना ने सवाल उठाया ‘एक फिल्म के विरोध में कोई कानून और संविधान से परे जाकर जान लेने की धमकियां कैसे दे रहा है? ऐसे लोग अरेस्ट क्यों नहीं हो रहे हैं? आपको विरोध करने का अधिकार है लेकिन इस तरह की हिंसा का नहीं।’

 मालूम हो कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली व एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का सिर व नाक काटने जैसी धमकियां दी जा चुकी हैं।

शशि थरूर की नसीहत : ‘पद्मावती’ के बजाए राजस्थानी महिलाओं की साक्षरता पर ध्यान दें

पद्मावती विवाद में बीजेपी ने दिया नोटिस, जवाब में सूरजपाल अम्मू ने दिया इस्तीफा

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …