News NAZAR Hindi News

‘नानक शाह फकीर’ को राष्ट्रीय अखंडता के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म अवार्ड


मुंबई। ‘नानक शाह फकीर’ के निर्माता हरिन्दर एस सिक्का ने कहा है कि उन्हें 63 वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में तीन पुरस्कार जीतने पर विश्वास नहीं हो रहा है।
सिखों के पहले गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षा पर आधारित फिल्म ‘नानक शाह फकीर’ को राष्ट्रीय अखंडता के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में नरगिस दत्त पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ वस्त्रसज्जा और सर्वश्रेष्ठ मेक-अप ट्राफी से सम्मानित किया गया ।
निर्माता सिक्का ने कहा कि नानक शाह फकीर बनाना एक अद्भुद अनुभव रहा । यह सफर 2010 में शुर हुआ । इस फिल्म के लिए मुझे धमकी मिली। इसके लिए मुझे दबाव और गहरा वित्तीय संकट झेलना पड़ा। हालांकि मुझे हमेशा इस बात का भरोसा रहा कि इस काम में ईश्वर मेरी मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें पक्का भरोसा है कि गुर नानक जी का संदेश ‘एक ओंकार’ और महिलाओं के प्रति समानता को लोगों ने पसंद किया। फिल्म में केवल दो घंटे में वह दिखाया गया है, जो हजारों किताबें भी नहीं कह सकतीं।