News NAZAR Hindi News

‘ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर विवाद, सीरियल बन्द करने की मांग

 

मुम्बई। साल 2008 से लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा विवाद में आ गया है। सिख समुदाय ने निर्माताओं पर उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए सीरियल बन्द करने की मांग की है।

 

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रमुख कृपाल सिंह का कहना है कि इस शो ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है। सिख गुरू गोविंद सिंह के जीवित स्वरूप को इस तरह दिखाना उनका अपमान है। ऐसा करना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है। कोई भी एक्टर अपने आप को गुरु गोविंद सिंह के समान कैसे दिखा सकता है। यह गलती माफी के लायक नहीं है।

दरअसल हाल ही सीरियल के एक एपिसोड में गणपति पूजा के दौरान शो का एक्टर रोशन सिंह सोढ़ी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की भूमिका में नजर आया था। इस एपिसोड के बाद से सिख समुदाय गुस्से में है। उनका कहना है कि कोई भी जीवित व्यक्ति कैसे गुरु का स्वरूप धारण कर सकता है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शो के राइटर और डायरेक्टर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि टीवी पर इस तरह का कंटेंट ना दिखाया जाए।

इससे पहले…

आपत्तिजनक कंटेंट के कारण हाल ही सोनी पर प्रसारित होने वाला सीरियल पहरेदार पिया की को बन्द करना पड़ा है।

विवादास्पद सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ का प्रसारण बन्द, कहानी में आएगा जम्प