मुंबई। एक फौजी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा कि वह पुरुषों के खिलाफ नहीं हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में ‘आउटलुक बिजनेस वीमेन ऑफ वर्थ ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित होने वाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह नारीवादी हैं, लेकिन पुरुष विरोधी नहीं हैं।
विद्या ने कहा कि मैं ऐसी शख्स हूं जिसका मानना है कि एक महिला को वैसे ही जिंदगी जीना चाहिए, जैसे पुरुष जीते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि खुद को महत्व देना निरंतर चुनौती है और आपको लगातार इस बात को खुद को याद दिलाना पड़ेगा क्योंकि आपको इसकी आदत नहीं है। मैं जितना ज्यादा खुद को अहमियत दूंगी, उतना ही ज्यादा खुशी हासिल करूंगी और मैं जितना ज्यादा खुश रहूंगी, उतना ही ज्यादा मेरे आसपास की दुनिया भी खुश रहेगी। विद्या जल्द ही फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आएंगी।
यह भी पढें
डर्टी गर्ल विद्या बालन को इस सैनिक ने दिया करारा जवाब, मुंह दिखाने लायक न छोड़ा