News NAZAR Hindi News

‘उड़ता पंजाब’ मसले पर निहलानी बोले-यह कोई निजी निर्णय नहीं


मुम्बई। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद के केंद्र में आए सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने सफाई दी कि मादक पदार्थ विषय पर बनी फिल्म में लगाए गए कट किसी के कहने से नहीं बल्कि बल्कि दिशा निर्देशों के तहत हैं।
निहलानी ने विवाद में अपनी भूमिका के बारे में कहा कि जो फिल्म प्रमाणन के लिए आती है वह उन पर कभी अपने विचार नहीं थोपते। फिल्म को परीक्षण समिति देखती है, मैं नहीं। हम दिशा निर्देशों का पालन करते हैं और उसके अनुरूप निर्णय करते हैं। यदि कोई फिल्म परीक्षण समिति से पारित होने में असफल रहती है तभी मैं उसे देखता हूं और यह निर्णय करता हूं कि वह समीक्षा समिति के पास जानी चाहिए या नहीं। मेरी केवल यही भूमिका होती है। मैं निर्णय करने वाला प्राधिकारी नहीं हूं।

निहलानी ने कहा कि इसका अध्यक्ष या उसके विचारों से कोई लेना देना नहीं। मेरा कोई व्यक्तिगत प्राधिकार नहीं। मालूम हो कि फिल्म निर्माताओं ने बोर्ड की समीक्षा समिति के उस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अर्जी दायर की है जिसमें फिल्म में बदलाव सुझाए गए थे। अदालत मामले में 13 जून को आदेश पारित करेगी।
शाहिद कपूर व आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ 17 जून को रिलीज होना प्रस्तावित है।