मुंबई। हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ चुके जयपुर के इरफान खान अब मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का कमाल दिखाना चाहते हैं। इरफान का मानना है कि मराठी सिनेमा का प्रभाव बढ़ रहा है। उनकी इच्छा मराठी फिल्मों में काम करने की है।
इरफान ने कहा कि मराठी फिल्मों ने इन दिनों अपना स्तर बढ़ा लिया है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर चैतन्य तम्हाने की फिल्म ‘कोर्ट’ का जिक्र किया।
दीपक कदम की फिल्म ‘वाक्या’ के विषय में इरफान ने बताया कि मुझे लगता है कि ‘वाक्या’ दिलचस्प है। इस फिल्म की कहानी भावनात्मक संकट पर आधारित है। भारतीय फिल्में अधिक से अधिक विषयोन्मुख हो रही हैं। दस साल पहले चीजें अलग थीं। फिल्म ‘वाक्या’ आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की जरूरत पर आधारित है। यह दीपक कदम द्वारा लिखित और निर्देशित है।