Breaking News
Home / breaking / अलाउद्दीन की बीवी मेहरुन्निसा का रोल निभाकर अदिति राव बेहद खुश

अलाउद्दीन की बीवी मेहरुन्निसा का रोल निभाकर अदिति राव बेहद खुश

मुंबई। फिल्म पद्मावत में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपने रोल से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह रोल छोटा सही लेकिन दमदार है। संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरुन्निसा का किरदार छोटा, लेकिन सशक्त और कई-तरीकों से खूबसूरत है। किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से वह अभिभूत हैं।

अदिति ने कहा, “संजय (लीला भंसाली) सर के साथ काम करना बचपन से मेरा सपना था। मैं प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं, क्योंकि मुझे पता था कि मेहरुन्निसा एक बहुत ही खास हिस्सा है, और संजय साहब ने हमेशा मुझसे कहा था कि जो भी पटकथा पढ़ता है, हमेशा पूछता है कि मेहरुन्निसा की भूमिका कौन निभाएगा, इसलिए मुझे पता है कि यह छोटा लेकिन सशक्त किरदार है। उन्हें इतना मजबूत किरदार निभाने की खुशी है। यह ऐसी महिला है, जो न केवल कमजोर, नाजुक, शाही और शुद्ध है, बल्कि निडर भी है और हमेशा सच के साथ खड़ी होती है और इसका उसे कोई डर नहीं। मुझे लगता है कि यह बहुत खूबसूरत किरदार था।”

उन्होंने कहा, “मेहरुन्निसा को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह अविश्वसनीय है और मैं संजय सर को पूरा श्रेय देती हूं।”

उन्होंने कहा, “प्रत्येक दृश्य में, उनका (मेहरुनिसा) किरदार और वह बहुत ही कम शब्दों में कितनी खूबसूरती से उभरकर सामने आते हैं, इसलिए उन लोगों को इसका पूरा श्रेय, जिन्होंने इस किरदार को गढ़ा और मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया।”

मालूम हो कि ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इतनी मुश्किलों के बाद रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …