News NAZAR Hindi News

अपनी मां पर किताब लिखेंगी दिव्या दत्ता


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि वह अपनी मां नलिनी के जीवन पर एक किताब लिखने की योजना बना रही हैं।
दत्ता की मां का निधन 10 जनवरी को एक सर्जरी के बाद हो गया था। ‘बदलापुर’ अभिनेत्री का कहना है कि वह इस किताब को इसलिए लिखेंगी क्योंकि उनका मानना है कि वह जो कुछ भी हैं अपनी मां की वजह से हैं।
दत्ता ने कहा, ‘किताब में उनकी सारी कहानियां शामिल होंगी। मैं इस किताब को इसलिए लिखूंगी क्योंकि मेरा मानना है कि मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं और उन्होंने खुद भी दो किताबें प्रकाशित कराई थीं। मेरा उनके साथ बहुत ही खास तरह का जुड़ाव था और मैं इसे हर किसी के साथ साझा करना चाहूंगी।’


उन्होंने कहा, ‘मैंने अधिकांश समय अपनी मां के साथ बिताया है। मैंने अपने पिता को तब खो दिया था जब मैं बहुत छोटी थी और वह हमारा सहारा थीं। वह एक बहुत ही साहसी महिला थीं।’
38 वर्षीय अभिनेत्री को इस वर्ष इस किताब के प्रकाशित हो जाने की उम्मीद है जो कि भावनात्मक और मजेदार होगी । किताब का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है।