News NAZAR Hindi News

अक्षय कुमार ने ‘रस्तम’ में निभाई navy officer की भूमिका


मुंबई। ‘एयरलिफ्ट’ के बाद अब अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘रस्तम’ के first look में एक नौसेना अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने एक पारसी चरित्र रस्तम पवरी की भूमिका निभाने के लिए मूंछें भी रखी है।
48 वर्षीय अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म का first look साझा किया। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस से पहले 12 अगस्त को रिलीज होगी।
तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, ”विभूषित अधिकारी, समर्पित पारिवारिक व्यक्ति, अपने सम्मान की रक्षा करने वाला। उसका नाम रस्तम है। 12 अगस्त को उसकी कहानी जानिए।” फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है और इसके निर्माता नीरज पांडे हैं।