Breaking News
Home / breaking / विट्ठल-नामदेव को पौष बड़ा जिमाया, भजनों से रिझाया

विट्ठल-नामदेव को पौष बड़ा जिमाया, भजनों से रिझाया

add kamal

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज ने ग्यारस पर धूमधाम से पौष बड़ा महोत्सव मनाया। संजय कॉलोनी विद्युत नगर स्थित श्री विट्ठल  नामदेव मंदिर में  ठाकुर जी को पौष बड़ा व हलवे का भोग लगाया गया। इस मौके पर समाजबंधुओं ने भजनों की प्रस्तुति भी दी।

img-20170110-wa0005

img-20170110-wa0007img-20170110-wa0006img-20170110-wa0002

 जय विट्ठल- जय नामदेव के जयकारों के साथ शुरू हुए आयोजन में रामायण मंडल के सदस्यों ने भजनों की रस वर्षा से ठाकुर जी को रिझाया ।  श्रीमती सीता देवी सर्वा , कांता  सर्वा , आशा बुलिया , विनीता जी , संतोष किजड़ा , संध्या  कावलिया , मीना भाटिया , इंद्रा छापरवाल , मंजू तोलम्बिया ,  सत्यनारायण ठाड़ा , सत्यनारायण गोठवाल आदि ने मधुर भजनों  से वातावरण को भक्तिमय  बना दिया।  ” चांदी का रथडा में बैठ्यो मारो सेठ साँवरियो”  ” चारभुजा रो नाथ चथरभुज भाला वालो रे ” ,  “छोटो सो वानर हद करग्यो ,सवामनी का सारा लाडू चट कर ग्यो” ,   “थाली भर कर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी ,जीमो मारा श्यामधणी जिमावै बेटी जाट की “आदि भजनों के बाद श्री विट्ठल नामदेव जी की महाआरती की गई और  पौष बड़े व हलवे का भोग लगाया गया । इसके बाद उपस्थित लगभग 300 समाज भक्त जन को पौष बड़ो एवम् हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।

पौष बड़ा भोग उत्सव में समाज अध्यक्ष राजकुमार थुथगर , बाल मुकुंद तिलम्बिया ओम प्रकाश बूलिया,  रामनारायण तोलम्बिया, सुरेश छापरवाल, शिव प्रकाश बुलिया ,गोविन्द जी तोलम्बिया,  नीरज रुणवाल, रामदयाल सर्वा एवम् सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री नामदेव समाज संस्थान के संरक्षक ओम प्रकाश बूलिया  ने कहा की समाज के मंदिर पर इस तरह के उत्सव का आयोजन होते रहना चाहिए एवम् इन कार्यक्रमों में यथायोग्य सहयोग भी करना चाहिए । उन्होंने पौष बड़ा उत्सव में आगे होकर कार्य करने वालोएवम् कार्यकर्ममें आधार हुए समाज बधुओं कोउत्सव की सराहना करते हुए  उनका आभार व्यक्त किया  ।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …