नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में संजय नगर स्थित नामदेव भवन में श्री नामदेव वैवाहिकी बायोडेटा परिवार व श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के तीन दिवसीय पाटोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।
पहले दिन 4 दिसम्बर को वैवाहिक परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद 5 दिसम्बर को विराट कवि सम्मेलन ने समां बांधा तो तीसरे दिन 6 दिसम्बर को पाटोत्सव में भगवान को 56 भोग धराया।
समाज के शिवप्रसाद बुलिया, गोविंद तोलम्बिया, मुन्नालाल ऊंटवाल व मनोहरलाल छापरवाल ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि मंगलवार को 56 भोग के तहत भगवान को 101 मेवा मिष्ठान का भोग अर्पण किया गया। सुबह संगीतमय वेद मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक हुआ।
इसके बाद हवन का आयोजन किया गया। इसमें समाजबंधुओं ने पूर्ण श्रद्धा से आहुतियां देकर समाज के विकास व खुशहाली की प्रार्थना की। दोपहर सवा एक बजे भगवान की महाआरती की गई और फिर प्रसाद वितरण किया गया। समाज के लगभग एक हजार बंधुओं ने प्रसाद ग्रहण कर खुद को धन्य किया।
संबंधित खबर पढऩे के लिए क्लिक करें