News NAZAR Hindi News

भीलवाड़ा में नामदेव समाज का हॉस्पिटल खोलने का सुझाव, कवि सम्मेलन आज

वैवाहिक परिचय सम्मेलन में उमड़े,  पाटोत्सव 6 को मनाया जाएगा
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 4 दिसम्बर को आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने भाग लिया। इस मौके पर भगवान विट्ठल नामदेव के नाम पर हॉस्पिटल खोलने का सुझाव आया। इस पर समाज बन्धुओं ने तालियों के साथ सहमति जताई। तीन दिवसीय आयोजन के तहत समाजबंधु सोमवार रात कवि सम्मेलन का आनंद उठाएंगे।

श्री नामदेव वैवाहिकी बायोडेटा परिवार व श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के सामूहिक प्रयास से आयोजित इस भव्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में 105 बायोडाटा आए।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भीलवाडा के युवाओं एवम् महिला कार्यकर्ताओं में एक अनोखा उत्साह एवम् जोश था ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः बाहर से पधारने वाले समाज बंधुओं के साथ हो गई थी ।
इस अवसर पर mp, हरियाणा, गुजरात, एवम राजस्थान के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ, अजमेर, कोटा, जोधपुर, सीकर शेखावटी, एवम् भीलवाड़ा जिले के सभी तहसील गाँवों से समाज बंधू अपने बेटे बेटियों के साथ इस परिचय सम्मेलन में पधारे । पंजीयन कार्य के साथ ही उपमा, अचार, आलूबड़े, मिठाई इमरती का भरपूर नास्ता एवम् चाय का दौर 12 बजे तक चला । 12.30 बजे परिचय सम्मिलन की शुरुआत कैलाश चंद्र जी बुला उदयपुर, श्री सत्यनारायण जी पवार किशनगढ़, महेंद्र जी रुणवाल बिजयनगर, श्री सुरेश जी किजड़ा चित्तौड़गढ़ , श्री हरिश्चचन्द्र जी पोखरा , श्री रामगोपाल जी पोखरा , श्री ओम प्रकाश जी बूलिया एवं अध्यक्ष श्री राजकुमार थुथगर ने विट्ठल नामदेव जी के पूजन माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलन से की । ईश वंदना श्रीमती मीना भाटिया , सत्यनारायण ठाड़ा एवम् साथियों ने की। अध्यक्ष राजकुमार जी थुथगर ने सभी आगन्तुक समाजबंधुओं का स्वागत किया और समाज हित में श्री विट्ठल नामदेव के नाम से एक हॉस्पिटल का शुभारम्भ करने का विचार समाज बंधुओं के समक्ष रखा जिसका करतलध्वनि से समाज बंधुओं ने स्वागत किया ।
इसी के साथ में 105 पंजिकृत बायोडेटा में से उपस्थित सभी युवक एवम् युवतियों ने मंच पर अभिभावको के साथ आकर बड़े आत्म विश्वाश के साथ अपना अपना परिचय दिया ।
अभिभावकों के साथ मंच पर आने का सुझाव श्री गोपाल जी गोठवाल उदयपुर वालों का था जो बहुत ही सफल रहा। बिना झिझक के सभी ने अपना परिचय दिया ।
कार्यक्रम के बीच-बीच में मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए ।श्री कैलाश जी बुला ने इस तरह के आयोजन समय समय आयोजित करने आवश्यकता बताई ।
श्री सुरेश जी किजडा, (चित्तौड़गढ़ ) ने इस आयोजन के लिए आयोजकों एवम् इसमें भाग लेने वाले युवक युवतियों को धनयवाद दिया । श्री सत्यनारायणजी , श्री ओम जी बुलिया ने समाज समूह को सम्बोधित किया एवम् श्री नामदेव वैवाहिकी बायोडेटा ग्रुप की अभूतपूर्व सफलता के लिए बायोडेटा परिवार को बधाई दी।
किशन गोपाल जी छापरवाल ने व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल सन्चालन श्री पारस जी तोलम्बिया , चितौड़गढ़ , श्री शिवजी तोलम्बिया, आंगुचा एवम् श्रीमती मीना जी भाटिया द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर लभग 500 समाज बंधुओं ने भोजन किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सुरेश चंद्र जी बाटु अध्यक्ष विट्ठल नामदेेव फाउंडेशन जयपुर का आना भी तय था लेकिन आपकी हार्ट बाईपास सर्जरी के कारण नहीं आ सके थे ।
समाज के शिवप्रसाद बुलिया, गोविंद तोलम्बिया, मुन्नालाल ऊंटवाल व मनोहरलाल छापरवाल ने बताया कि विद्युत नगर स्थित संत नामदेव भवन में तीन दिवसीय आयोजन के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

अनोखा रहा

आमतौर पर परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों को एक-एक कर मंच पर आकर अपना पूरा बायोडाटा देना होता है। सैकड़ों समाज बंधुओं के सामने बोलने में उन्हें झिझक भी होती है और वे खुलकर अपने व अपने परिवार के बारे में नहीं बता पाते, खासकर युवतियों को ऐसी दिक्कत आती है।

ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा में होने वाले इस सम्मेलन में विशेष व्यवस्था की गई। मंच पर युवक-युवती एक-एक कर अपने माता-पिता अथवा अभिभावक के साथ आए और कार्यक्रम के संचालक ने उनसे संवाद किया। इस दौरान युवक-युवती और उनके परिजन सहज होकर अपने बारे में पूरी जानकारी दे रहे थे।

 

सम्मेलन के नजारे

5 दिसम्बर को रात 8 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई ख्यातिप्राप्त कविगण अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

इनमें जगदीश सोलंकी कोटा, मुन्ना बैट्री मन्दसौर, माधुरी किरण बालाघाट मध्यप्रदेश, गीतकार रमेश शर्मा चित्तौडग़ढ़, नरेंद्र दाधीच भीलवाड़ा, संजीव सजल भीलवाड़ा, ओम उज्ज्वल हमीरगढ़ व जय प्रकाश भाटिया सागर शिरकत करेंगे।

पाटोत्सव कल

मंगलवार 6 दिसम्बर को विट्ठल नामदेव मंदिर का पाटोत्सव मनाया जाएगा। इसमें सुबह 9 बजे अभिषेक, 10 बजे हवन, दोपहर 12.30 बजे छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। महाआरती के बाद दोपहर 1.15 बजे महाप्रसादी होगी।