नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान (रज़ि) भीलवाड़ा द्वारा संजय कॉलोनी विद्युतनगर भीलवाड़ा में संत नामदेव भवन स्थित “श्री विट्ठल नामदेव मंदिर” में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन 8 जनवरी रविवार को किया जाएगा।
समाज के शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि सुबह 11 बजे से श्री विट्ठल नामदेव रामायण मंडल व महिला प्रगति मंडल द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर 12 .15 बजे भगवान् विट्ठल नामदेव की महाआरती होगी और पौष बड़े का ठाकुर जी को भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
खास बात यह भी है कि ग्यारस के व्रत के मद्देनजर सेगारी पौष बड़ा को व्यवस्था भी रहेगी।
श्री विट्ठल नामदेव मंदिर सेवा समिति ने सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भजन कीर्तन श्रवण एवं पौष बड़े का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
इधर लगा भोग
अजमेर के निकट किशनगढ़ कस्बे में रविवार को श्री नामदेव सेवा संस्था के तत्त्वावधान में पौष बड़ा मनाया गया। न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित सन्त नामदेव भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया। अध्यक्षता रामस्वरूप बरनिया ने की। संस्था अध्यक्ष रमेश तोलम्बिया ने सभी को नए साल की शुभकामना दी। समाज बंधुओं ने नामदेव महाराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर भोग अर्पित किया। इसके बाद सभी ने पौष बड़े का आनन्द उठाया।