Breaking News
Home / breaking / भीलवाड़ा नामदेव समाज धूमधाम से मनाएगा बसन्त पंचमी, सांगानेर में निकलेगी शोभायात्रा

भीलवाड़ा नामदेव समाज धूमधाम से मनाएगा बसन्त पंचमी, सांगानेर में निकलेगी शोभायात्रा

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

भीलवाड़ा। स्थानीय नामदेव समाज 22 जनवरी को बसन्त पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाएगा जबकि नजदीकी सांगानेर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

समाजसेवी शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि विट्ठल नामदेव मंदिर सेवा समिति के तत्त्वावधान में नामदेव भवन स्थित  “श्री विट्ठल नामदेव मंदिर” संजय कॉलोनी विधुतनगर भीलवाड़ा में प्रातः 8.15 बजे से 10 बजे तक भगवान् विट्ठल नामदेव जी का अभिषेक एवं हवन होगा। 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक भजन होंगे। इसमें श्री विट्ठल नामदेव रामायण मंडल व महिला प्रगति मंडल भजन कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। दोपहर 12 .15 बजे भगवान् विट्ठल नामदेव की महाआरती सभी समाज बंधुओं द्वारा की जाएगी और ठाकुर जी को केशरिया भात का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

 

श्री नामदेव दर्जी, छीपा समाज सांगानेर के तत्त्वावधान में सामूहिक रूप से सांगानेर (भीलवाड़ा) में श्री नामदेव गोपाल मंदिर से ठाकुर जी की शोभायात्रा (बेवाण ) निकाली जाएगी। शोभायात्रा दिन में 1 बजे शुरू होकर सांगानेर में सभी प्रमुख स्थानों से होकर पुनः मंदिर पहुंचेगी जहां शाम 6 बजे महाआरती के बाद ठाकुर जी को छप्पनभोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इससे पहले प्रातः 6.30 बजे अभिषेक किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

सन्त नामदेव ज्ञानोदय दिवस की तैयारियों में जुटे अनुयायी, देशभर में होंगे आयोजन

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …