News NAZAR Hindi News

भीलवाड़ा नामदेव समाज ने उत्साह से किया 102 यूनिट रक्तदान

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। भीलवाड़ा नामदेव समाज सेवा के तत्त्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं सहित पुरुषों ने उत्साह से रक्तदान किया। युवा टीम ने विद्युत नगर स्थित सन्त नामदेव भवन में अपने लक्ष्य से अधिक 102 यूनिट रक्तदान किया।


प्रातः10 बजे कार्यक्रम की शरुआत में भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, यूआईटी सचिव आशीष शर्मा, ओम प्रकाश बुलिया, भीलवाड़ा नगर अध्य्क्ष शिव प्रकाश बुलिया, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार थुथगर आदि ने श्री विट्ठल नामदेव जी के चित्र पर  पुष्पहार एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। श्री नामदेव जी महाराज की वंदना सत्यनारायण ठाड़ा ने की।

इस मौके पर विधायक अवस्थी ने रक्तदान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि समाज में इस तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन होते रहना चाहिये ताकि कभी भी समाज  बन्धुओं को जरूरत पड़ने पर रक्त आसानी से उपलब्ध हो सके ।

यूआईटी सचिव शर्मा ने कहा कि आर्थिकदान से भी बड़ा दान मानव सेवा हेतु दिया गया रक्तदान है ।
रक्तदान शिविर में प्रातः से ही युवाओं और महिलाओं में पहले रक्तदान करने की होड़ लगी हुई थी ।शिविर में अन्य समाज बन्धुओं ने भी भी रक्तदान किया ।

शिविर में रक्तदान करने के लिए दिल्ली, मुम्बई, नीमच सहित भीलवाड़ा जिले की दूरदराज तहसीलों से भी उत्साहित समाज बन्धु पधारे और रक्तदान के महाकुम्भ में अपना योगदान दिया ।


शाम 5 बजे तक लक्ष्य से अधिक कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदाताओं के लिए भोजन, जूस, कॉफी की व्यवस्था रखी गई थी। सभी को प्रोटीन पाउडर, फल, प्रोटीन बिस्किट के पैकेट दिए गए ।  समापन समारोह में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महात्मा गांधी अस्पताल की 20 सदस्यीय टीम लीडर डॉक्टर रचित सक्सेना ,एवम सहयोगी अरविंद शर्मा ,गोपाल तोलम्बीया , किशन सर्वा ,कुलदीप लुंडर का एवम आयोजन में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले समाजबन्धुओं का भी सम्मान किया गया ।
अंत में अध्यक्ष ने सभी रक्तदाताओं, मेडिकल टीम तथा शिविर में सहयोग करने वाले सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया ।  कार्यक्रम संचालन शांतिलाल छापरवाल ने बखूबी किया।

रक्तदान शिविर में अध्यक्ष शिव प्रकाश बुलिया, सुरेश छापरवाल, सत्यनारायण नथिया, रामदयाल सर्वा, रामनारायण तोलम्बिया, दिनेश पिला, छन्नू सर्वा , कैलाश मेहर, सन्दीप लुंडर , मुन्नालाल ऊँटवाल, गोविंद तोलम्बिया, शिवप्रसाद बूलिया, सत्यनारायण गोठवाल, पवन सर्वा , किशन गोपाल, शिवजी बुला, सत्यनारायण ठाड़ा, दीपक डिडवानिया, दीपक रुनवाल, सौरभ बुला, महिलाओं में कांता सर्वा, मीना भाटिया, सीता सर्वा, श्वेता पिला, निर्मला बुलिया का सराहनीय सहयोग रहा।

 

पिछले शिविर की न्यूज पढ़ें

नामदेव बंधुओं ने किया 54 यूनिट रक्तदान