News NAZAR Hindi News

भीलवाड़ा नामदेव समाज की नववर्ष पर एक दिवसीय धार्मिक यात्रा सानन्द सम्पन्न

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। नए साल के प्रथम दिन भीलवाड़ा नामदेव समाज के 53 महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने धार्मिक यात्रा का आनन्द लिया।

1 जनवरी 17 को प्रातः8.15 बजे जय विट्ठल-जय नामदेव और श्री सावरिया सेठ के जयकारों के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई । सर्वप्रथम झातला माता के दर्शन किए। इसके बाद चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर कालिका माता के दर्शन किए। यहां समाजजन ने माता रानी के दरबार में भजन कीर्तन किया। इसके बाद सभी समाज बन्दुओं ने अल्पाहार किया ।


ततपश्चात आगे की यात्रा प्रारम्भ करते हुए दोपहर 2 बजे सावरिया धाम पहुंचे।  सावरिया सेठ के यहां हजारों दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ था। दोपहर 2.30 बजे  दर्शन खुलने पर सभी ने सावरिया सेठ की अलौकिक छवि के दर्शन किए और भजनों का आनन्द लिया ।

यहां दर्शन के पश्चात भोजन की तैयारी चलती रही । इस दौरान कवि ओम प्रकाश जी उज्ज्वल हरगण ने अपनी  कविताओं से सभी को हंसा-हंसकर लोटपोट कर दिया। इस दौरान संसथान अध्यक्ष राजकुमार थुथगर ने भी अपनी रचना प्रस्तुत कर छाप छोड़ी। इसके बाद सभी समाज बंधुओं ने दाल, बाटी एवं चूरमा पकोड़ी का भोजन किया ।

 

यहां से समाज का दल आवरी माता जी और भदेसर के भैरूनाथ के दर्शन करते हुए रात्रि  11 बजे भीलवाड़ा लौटा।

इस यात्रा को सफलता पूर्वक संम्पन् कराने में सहयोग करने के लिए  महामंत्री  सत्यनारायण नथिया ने किशन गोपाल छापरवाल, गोविन्द तोलम्बिया, शिव प्रसाद जी बुलिया व नीरज कुमार रुणवाल का आभार व्यक्त किया।