Breaking News
Home / breaking / भीलवाड़ा नामदेव समाज की नववर्ष पर एक दिवसीय धार्मिक यात्रा सानन्द सम्पन्न

भीलवाड़ा नामदेव समाज की नववर्ष पर एक दिवसीय धार्मिक यात्रा सानन्द सम्पन्न

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। नए साल के प्रथम दिन भीलवाड़ा नामदेव समाज के 53 महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने धार्मिक यात्रा का आनन्द लिया।

img-20170103-wa0004

1 जनवरी 17 को प्रातः8.15 बजे जय विट्ठल-जय नामदेव और श्री सावरिया सेठ के जयकारों के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई । सर्वप्रथम झातला माता के दर्शन किए। इसके बाद चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर कालिका माता के दर्शन किए। यहां समाजजन ने माता रानी के दरबार में भजन कीर्तन किया। इसके बाद सभी समाज बन्दुओं ने अल्पाहार किया ।

img-20170103-wa0009

img-20170103-wa0006

img-20170103-wa0002
ततपश्चात आगे की यात्रा प्रारम्भ करते हुए दोपहर 2 बजे सावरिया धाम पहुंचे।  सावरिया सेठ के यहां हजारों दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ था। दोपहर 2.30 बजे  दर्शन खुलने पर सभी ने सावरिया सेठ की अलौकिक छवि के दर्शन किए और भजनों का आनन्द लिया ।

img-20170103-wa0008

यहां दर्शन के पश्चात भोजन की तैयारी चलती रही । इस दौरान कवि ओम प्रकाश जी उज्ज्वल हरगण ने अपनी  कविताओं से सभी को हंसा-हंसकर लोटपोट कर दिया। इस दौरान संसथान अध्यक्ष राजकुमार थुथगर ने भी अपनी रचना प्रस्तुत कर छाप छोड़ी। इसके बाद सभी समाज बंधुओं ने दाल, बाटी एवं चूरमा पकोड़ी का भोजन किया ।

 

यहां से समाज का दल आवरी माता जी और भदेसर के भैरूनाथ के दर्शन करते हुए रात्रि  11 बजे भीलवाड़ा लौटा।

इस यात्रा को सफलता पूर्वक संम्पन् कराने में सहयोग करने के लिए  महामंत्री  सत्यनारायण नथिया ने किशन गोपाल छापरवाल, गोविन्द तोलम्बिया, शिव प्रसाद जी बुलिया व नीरज कुमार रुणवाल का आभार व्यक्त किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …