News NAZAR Hindi News

भीलवाड़ा में दो दिवसीय नामदेव गरबा उत्सव आज से


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज सेवा समिति के तत्त्वावधान में 8 व 9 अक्टूबर को दो दिवसीय गरबा का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन गरबा में सभी महिलाएं लाल चूंदड़ी व पुरुष धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा में गरबा करेंगे। अगले दिन महिला राजपूती पोशाक या राजस्थानी बेस पहनकर और पुरुष कुर्ता पायजामा या धोती कुर्ता पहनकर गरबा करेंगे।


मेवाड़ महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद मेहर व महामंत्री बालमुंकुद तोलम्बिया के अनुसार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार सभी समाज बन्धुओं के सहयोग से नवरात्र के शुभ अवसर पर दो दिवसीय गरबा और एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजन संत नामदेव भवन, संजय कॉलोनी में होंगे।
महासभा ने सकल भीलवाड़ा के साथ-साथ आसपास के सभी कस्बों के समाज बन्धुओं से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है।


ये रहें कार्यक्रम
रक्तदान शिविर
9 अक्टूबर दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक
गरबा आयोजन
8 व 9 अक्टूबर शाम 7.15 बजे से 10.30 बजे तक
7.15 बजे : मां जगदम्बे जी की आरती
7.30 बजे से 8.30 बजे तक : बच्चों का राउंड ( 5-15 साल तक के )
8.30 बजे से 9.30बजे तक = महिला राउंड ( 15 वर्ष तथा ऊपर की महिलाएं )
9.30 बजे से 10.30 बजे तक = पुरुषों का राउंड ( 15 वर्ष तथा ऊपर के पुरुष )

 

संबंधित खबर के लिए क्लिक करें

भीलवाड़ा में नामदेव समाज का रक्तदान शिविर कल, अब तक 64 का पंजीयन

goo.gl/a5ECw9