News NAZAR Hindi News

प्रांतीय ऐरवाल महासभा ने फिर ठोकी ताल

सांसद, जिला प्रमुख और जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। भीलवाड़ा में प्रांतीय ऐरवाल महासभा राजस्थान एवं ऐरवाल महासभा जिला इकाई भीलवाड़ा के बैनर तले प्रभु लाल ऐरवाल राष्ट्रीय सह संयोजक अहिरवार समाज संघ, भारत एवं प्रांतीय अध्यक्ष प्रांतीय ऐरवाल महासभा राजस्थान के नेतृत्व में सुभाष बहेडीया सांसद भीलवाड़ा, कालूलाल गुर्जर मुख्य सचेतक, राजस्थान सरकार, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा एवं जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम राजस्थान की अनुसूचित जाति की सूचि में चमार की उप जाति ऐरवाल जाति शामिल करने हेतु ज्ञापन दिया गया।

युवा जिला अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने बताया की राजस्थान सरकार ने दिनांक 15-04-1997 को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली को अनुशंसा भिजवायी गयी । परन्तु भारत सरकार ने पुनः पत्रांक दिनांक 23-10-1999 के राजस्थान सरकार से ऐरवाल समाज के सम्बंध में अनुशंषा चाही गयी थी , जो राजस्थान सरकार ने पत्रांक 29003 दिनांक 29-07-2000 को *जो की आज दिनांक तक भारत सरकार के पास अनुमोदनार्थ विचारधीन हे* । साथ ही जीवन ऐरवाल बताया की ऐरवाल समाज पिछले 35 वर्षो से राजस्थान सरकार को अपने मांगों को मांग करते आया है परतु अभी तक ऐरवाल समाज का मामला अधर झूल में है, इस सम्बन्ध में ऐरवाल समाज के विशाल जन समूह द्वारा प्रशानिक अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को मांग पत्र सोपा गया। सांसद महोदय को ज्ञापन के साथ राजस्थान सरकार दवारा केंद्र सरकार को राजस्थान की अनुसूचित जाति की सूचि में ऐरवाल जाति को शामिल करने हेतु किया गए अनुशंषा कई दस्तावेज भी साक्ष्य के रूप में पेश किये गया और प्रांतीय अध्यक्ष एड. प्रभु लाल ऐरवाल द्वारा पूरी विस्तार पूर्वक ऐरवाल समाज के बारे में जानकारी दी गयी। समाज को जनप्रतिनिधियो द्वारा आश्वासन दिया गया और समाज की मांग को माननीया राजस्थान मुख्य्मंत्री और माननीय केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री महोदय के समक्ष रखने हेतु कहा।

जिला कलेक्टर और  जनप्रतिनिधियों  को ज्ञापन देने वालो में छितर लाल मंडरिया प्रांतीय प्रवक्ता, ओंकार लाल ऐरवाल प्रांतीय प्रचार मंत्री, रामदयाल जाग्रवाल जिला अध्यक्ष, धनराज ऐरवाल जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा, जीवन ऐरवाल युवा जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा, दीनदयाल ऐरवाल बूंदी युवा जिला अध्यक्ष, प्रकाश चंद ऐरवाल चितौड़ गढ़ युवा जिला अध्यक्ष, शिव लाल ऐरवाल जिला उपाध्यक्ष, करेड़ा युवा तहसील अध्यक्ष महेंद्र कुमार ऐरवाल , रायपुर युवा तहसील अध्यक्ष कन्हैया लाल ऐरवाल , हमीरगढ़ युवा तहसील अध्यक्ष सुरेश ऐरवाल , मांडल युवा तहसील अध्यक्ष कमलेश कालूखेड़ा(वार्ड पंच) , सत्यनारायण आसीन्द , महावीर रहड़ शाहपुरा , ओम जी शाहपुरा व सेकड़ो समाज बंधु उपस्थिति थे।

प्रांतीय ऐरवाल महासभा ने सोमवार को भीलवाड़ा में जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजस्थान की एससी आरक्षण सूची में चमार जाति के साथ उसकी उपजाति ऐरवाल को भी दर्ज करने की मांग दोहराई।

 

समाजबंधु लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं  इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से सिफारिश मांगी है लेकिन राज्य सरकार जल्द प्रस्ताव नहीं भिजवा रही है।

ऐरवाल समाज की खबरों के लिए क्लिक करें www.newsnazar.com के भीलवाड़ा सेक्शन पर

ऐरवाल समाज की एकता-जागरुकता पर जोर

goo.gl/V7u1Kr