Breaking News
Home / breaking / पटरी पार भीलवाड़ा नामदेव समाज पश्चिम क्षेत्र की नई कार्यकारिणी का गठन

पटरी पार भीलवाड़ा नामदेव समाज पश्चिम क्षेत्र की नई कार्यकारिणी का गठन

 

भीलवाड़ा। बहुत समय से प्रतीक्षित पटरी पार समाज बंधुओं की मीटिंग दिनांक रविवार को बापूनगर सेक्टर A पार्क में माँ शिव साई राम कृष्ण मंदिर में दोपहर 1 बजे मीटिंग हुई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निम्नलिखित समाज बंधुओं का सर्वसम्मति से निर्विरोध मनोनयन किया गया-

अध्यक्ष-श्री गोविंद जी पोखरा
उपाध्यक्ष-श्री भूपेंद्र जी बूलिया
महामंत्री-श्री शान्तिलाल जी छापरवाल
*कोषाध्यक्ष-श्री सुदर्शन तोलम्बिया
संगठन मंत्री-श्री सत्य नारायण जी पोखरा
महिला उपाध्यक्ष-श्रीमती राजकुमारी जी बड़ीवाल
क्षेत्रीय प्रभारी प्रथम-श्री वासुदेव जी रूनवाल
क्षेत्रीय प्रभारी द्वितीय-श्री भेरूलाल जी खत्ती
क्षेत्रीय प्रभारी तृतीय-श्री अशोक जी तोलम्बिया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान के संरक्षक ओम प्रकाश जी बुलिया, अति विशिष्ट अतिथि श्री शिव प्रकाश जी भाटिया, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष श्री पंकज जी रूनवाल थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोविंद जी पोखरा ने की।

अध्यक्ष पंकज जी रूनवाल ने नई संस्था के रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं समिति/संस्था को चालू अवस्था मे लाने तक का व्यय श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान से देने की घोषणा की, जिसका सभी ने स्वागत किया।

यह भी देखें

 

कार्यक्रम का संचालन संदीप जी लूण्डर ने किया व संरक्षक शिव प्रकाश जी बुलिया, शिव प्रसाद जी बूलिया, महामंत्री पवन जी रूनवाल, संगठन मंत्री जगदीश जी बूलिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वितीय गोविन्द जी डीडवानिया, महिला संयोजिका मीना जी भाटिया, युवा संयोजक अनिल जी छापरवाल सहित पटरी पार समाज के कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे।

कार्यकारिणी द्वारा मीटिंग में प्रस्तावित तीन समिति/संस्था के नामों पर विचार करके एक नाम निश्चित करेगी एवं कार्यकारिणी का विस्तार करेगी। यह निर्णय लिया गया कि दीपावली स्नेह मिलन के दौरान नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण कार्यक्रम रखा जाएगा और जल्दी ही रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही करके भविष्य मे समाज के लिए भूखंड खरीदने की कार्यवाई की जाएगी।

अन्त में अध्यक्ष महोदय ने सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद देकर सभी को आश्वासन दिया कि समाज हित मे वे तन, मन, धन से सहयोग करेंगे और समाज को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …