भीलवाड़ा में ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान, भीलवाड़ा की ओर से शनिवार को विद्युत नगर स्थित भीलवाड़ा स्थित संत नामदेव भवन में दो दिवसीय ध्यान एवं सहज योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नामदेव समाजबंधुओं ने तन्मयता से योग के गुर सीखे।
शाम 7 बजे ध्यान व योग शिविर के प्रथम दिवस पर महिला-पुरुषों ने ध्यान एवम् सहज योग की क्रियाएं सीखने में विशेष रुचि दिखाई।
शिव प्रकाश बुलिया ने बताया कि सहज योग ट्रस्ट भीलवाड़ा के कॉर्डिनेटर अरविन्द पाराशर ने संस्थान अध्यक्ष राजकुमार थुथगर, महामंत्री सत्यनारायण नथैया एवम् उपस्थित समाज बंधुओं का माला पहनाकर सम्मान किया ।
सहजयोग ध्यान प्रक्रिया की संस्थापिका परम् ब्रह्मलीन पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी के बताए हुए सूत्र बहुत ही सहजता से समझाए । राजीव भाई ने सहज योग एवम् ध्यान लगाने की विशेष बातों से अवगत कराया ।
उन्होंने बताया कि सहजयोग द्वारा समस्त दोष और शारीरिक व्याधियों का अपने आप निर्मूलन हो जाता है। ध्यान के माध्यम से कुंडलिनी को जागृत किया जाता है ।कुण्डलिनी सभी मानसिक, शारीरिक, एवम् भावनात्मक समस्याओं का निदान करती है।
उन्होंने समाज बंधुओं को सहजयोग ध्यान कराया । सभी समाज बंन्धुओं को विशेष अनुभूति एवम् आनन्द का अहसास हुआ ।
शिविर रविवार को भी जारी रहेगा।