Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज की महिलाओं ने ठाकुर जी संग खेली होली

नामदेव समाज की महिलाओं ने ठाकुर जी संग खेली होली

add kamal

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज की महिला मंडल एवं विट्ठल रामायण मंडल की महिलाओं ने फाग महोत्सव शुक्रवार व शनिवार को धूमधाम से मनाया ।

IMG-20170311-WA0004
संजय कॉलोनी स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में फाग व रसिया गान करते हुए फूलों से होली खेलते हुए श्री विट्ठल नामदेव जी को होली खिलाई ।

IMG-20170311-WA0001
सीता सर्वा , कांता सर्वा ने “होली आई -होली आई “होलिया में उड़े रे गुलाल विट्ठल जी का मंदिर म,”
“यह मस्त महीना फागुन का , श्रृंगार बना हर आँगन का ” आज विठ्ल जी का दरबार में मची हे होली सखिया , सगळा विट्ठल रुक्मण संग  होली खेला” “यो कुण रंग डारयो -यो कुण रंग डारयो -मारा काळा -काळा काना गुलाबी कर डारयो ” आदि भजनों की प्रस्तुति दी ।

महिलाओं ने भजनों पर नृत्य प्रस्त्तुत किया । एक दूसरे को तिलक लगाकर होली के पावन पर्व की बधाइयां दीं।

keva bio energy card-2

समाज के शिव प्रसाद बूलिया ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की वीना, निर्मला, शांता , आशा , इंद्रा, मन्जू, कांतादेवी, सीमा, शकुंतला एवम् सभी महिलाएं उपस्थित थी । अंत में विट्ठल नामदेव ,कृष्ण कन्हेया लाल के जयकारों के साथ महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया ।

photo 112 18-52-31

आयोजन से उत्साहित होकर महिलाओं ने शनिवार को भी फागोत्सव मनाया। दिनभर मंदिर में फाग गीतों की धूम मची।

IMG-20170311-WA0009IMG-20170311-WA0003 IMG-20170311-WA0011

यह भी पढ़ें

नामदेव समाज सेवा संस्थान का होली स्नेह मिलन 19 मार्च को

http://www.newsnazar.com/bhilwara/नामदेव-समाज-सेवा-संस्थान-2

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …