नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही देशभर में मोटरसाइकिलों में जरूरी बदलाव कराने वाला है। यह बदलाव हादसे रोकने की दिशा में अहम होंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कंपनियों को मोटरसाइकिलों की पिछली सीट पर हैंडल लगाना होगा जिससे बाइक पर पिछली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति उसे पकड़ सके और वाहन चलने के दौरान सुरक्षित महसूस कर सके।
बाइक की पिछली सीट पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए फुटरेस्ट देना अनिवार्य होगा। कुछ महंगी स्पोर्ट बाइक्स में यह अभी नहीं मिलता है।
कंपनियों को बाइक का बायां हिस्सा तकरीबन आधा कवर करना पड़ेग ताकि पिछली सीट पर बैठने वाले व्यक्ति का कपड़ा इत्यादि पिछले पहिए में ना फंसे।
इनके अलावा एक कंटेनर लगाने का भी निर्देश जारी किया गया है। इसकी लंबाई 550 mm, चौड़ाई 510 mm और ऊंचाई 500 mm से ज्यादा नहीं होगी। इसमें सामान रखने पर भी इसका वजन 30 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।