Breaking News
Home / breaking / ताइवान की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे दमदार स्कूटर

ताइवान की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे दमदार स्कूटर

नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी 22Kymco ने भारत में अपने सबसे दमदार स्कूटर को लॉन्च किया है। इनमें iFlow नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबकि Like 200 और X-Town 300i नाम के दो अन्य पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर हैं। इसका नाम X-Town x300i ABS है ।

X-Town 300i कीमत 2.30लाख रुपये है। इसका फ्रांट बिलकुल बाइक की तरह दिखता है। इसे लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है। इसकी बॉडी 2250 एमएम लंबी और वजन 181 किलोहै। इस स्कूटर में 276cc का इंजन और सिंगल सिलेंडर लगा है।

इनमें iFlow नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबकि Like 200 और X-Town 300i नाम के दो अन्य पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर हैं। इनकी कीमत क्रमश: 90 हजार, 1.30 लाख और 2.30 लाख रुपये है। इनकी बिक्री सितंबर से शुरू होगी। शुरुआत में कंपनी देश के छह शहरों- नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाताऔर अहमदाबाद में इन्हें बेचेगी।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …