Breaking News
Home / breaking / ओडिसी ने लॉन्च किया धीमी गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओडिसी ने लॉन्च किया धीमी गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ओडिसी इेलेक्ट्रिक वीइकल्स ने अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला ई-स्कूटर ई2गो घरेलू बाजार में पेश किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि ई2गो दो मॉडलों में उपलब्ध होगा। एक में लेड-एसिड बैटरी और दूसरे में लीथियम आयन बैटरी है। अहमदाबाद में ई2गो की एक्स-शोरूम कीमत 52,999 रुपये और ई2गो लाइट की कीमत 63,999 रुपये है। यह पाँच रंगों में उपलब्ध है।

ई2गो की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है और एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर तक चल सकती है। इसे पूरी तरह चार्ज होने में साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …