News NAZAR Hindi News

एमजी मोटर की नई ईवी कार लॉन्च, सिर्फ 519 रुपए में चलेगी 1000 किलोमीटर

 

नई दिल्ली। एमजी मोटर ने कॉमेट ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है इसे 7,98,000 रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है और डिलीवरी उसके बाद जल्द ही शुरू की जा सकती है। वर्तमान में टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी गयी है।

एमजी मोटर ने अभी कॉमेट ईवी को सिर्फ चुनिंदा शहरों के डीलरशिप में उपलब्ध कराया है। इसका प्रोडक्शन पहले ही कंपनी के हलोल प्लांट में शुरू किया जा चुका है। कंपनी का दावा है कि कॉमेट ईवी को 1000 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 519 रुपये है।

एमजी कॉमेट ईवी के दो स्पेशल एडिशन – गेमर एडिशन व एलआईटी एडिशन लाये गये हैं जो कि गेमिंग व टेक कम्युनिटी को ध्यान में रखकर लाये गये हैं। जेन जी ग्राहकों को लुभाने के लिए इसमें 250+ से अधिक डेकल्स विकल्प, ग्राफिक्स दिए गये हैं।

 

कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 230 किमी की रेंज प्रदान करती है। इसमें 17.3 kWh क्षमता वाली बैटरी दी गयी है जो 42 एचपी का पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। यह 4-सीटर वाहन है जिसे जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

एमजी कॉमेट ईवी में 3 ड्राइव मोड व 3 केईआरएस मोड मिलते हैं। इसमें स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल ब्लूटूथ चाबी, वन टच स्लाइड व रिक्लाइन पैसेंजर सीट, पार्किंग कैमरा दिया गया है। इसमें 17 हॉट स्टैम्पिंग पैनल्स दिया गया है जो इसके स्ट्रक्चर को स्थिर रखता है।

फीचर्स की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी में दो 10.25-इंच स्क्रीन दिया गया है जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व एक डिजिटल क्लस्टर है। कॉमेट ईवी में 55+ कनेक्टेड फीचर्स, 100+ वौइस् कमांड, वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले दिया गया है।

सेफ्टी के लिए कॉमेट ईवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट व रियर 3 पॉइंट सीटबेल्ट्स, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट दिया गया है। इसके बैटरी को 39 बैटरी प्लस कार सेफ्टी टेस्ट से गुजारा गया है।

एमजी कॉमेट ईवी में ब्रेकिंग के लिए सामने डिस्क व पीछे ड्रम लगाया गया है, वहीं इसमें 145/70आर12 प्रोफाइल का पहिया लगाया गया है। सस्पेंसन के लिए इसमें सामने मैकफ्रेसन स्ट्रट व पीछे मल्टी-लिंक काइल सस्पेंसन दिया गया है।