होली मस्ती का त्योहार है। दो दिन बाद होली आने वाली है। अगर होली पर आप कुछ टोटके आजमाएं तो कामदेव की कृपा के पात्र बन सकते हैं।
अपना यौवन लंबे समय तक कायम रखने के लिए कामदेव की पूजा करें। इसके लिए होलिका दहन के बाद घर में सूर्योदय से पहले एक चौकोर टुकड़ा साफ करके उस पर अबीर गुलाल, पुष्प एवं मिठाई अर्पित करके कामदेव का पूजन करें। इससे पति पत्नी के बीच में हमेशा आकर्षण बना रहता है।
होलिका दहन के अगले दिन यानि रंग खेलने वाले दिन को प्रणय सम्बन्धो के लिए श्रेष्ठ माना गया है ।
यदि पति पत्नी में आपस में अनबन रहती हो तो होली के दिन 5-5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट पहनें, दामपत्य जीवन में मधुरता आ जाएगी ।