भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2075, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, 19.20 बजे बाद नवमी तिथि प्रारम्भ, रोहिणी नक्षत्र 20.05 बजे तक
मेष राशि – आज किस्मत आपके साथ रहेगी । आप कार्य स्थल पर खूब मेहनत करेंगे और आपको अपनी उपलब्धियों पर गर्व भी महसूस होगा । आपको कई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभायेंगे । इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए दिन फायदेमंद हो सकता है । बहुत समय से लंबित काम आज पूरा हो सकता है । अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं।
वृष राशि – आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। सोचा हुआ काम आज पूरा हो जायेगा। बिजनेस पार्टनर के साथ किए गए कामों से आपको फायदा होगा । साथ ही खुले मन से काम करने पर अच्छे लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे । इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिए दिन बेहतर रहेगा । हनुमान मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें, आपका दिन ख़ुशी भरा बीतेगा।
मिथुन राशि – आज आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे । मेहनत का परिणाम आपके फेवर में हो सकता है । खुद पर ध्यान देंगे । किसी कार्य में अपनों की मदद मिल सकती है । जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं । किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है । घर से निकलने से पहले थोड़ा-सा दही खाकर निकलें, आपका दिन अच्छा गुजरेगा ।
जन्माष्टमी यानी मोह रात्रि पर करें ये उपाय, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना
कर्क राशि – आज आपका दिन तनाव भरा हो सकता है । ऑफिस में वर्कलोड अधिक हो सकता है । अधिकारी वर्ग का सहयोग पाने में परेशानी हो सकती है । किसी से बहस करने से बचें। अपने गुस्से पर काबू रखें, इससे आपको फायदा होगा । अपनी गलतियों को किसी और पर जाहिर न करें । घर से बाहर निकलते समय शहद खाकर निकलें, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा ।
सिंह राशि – आज सकारात्मक सोच से काम पूरे हो सकते हैं । आप दूसरों की समस्याओं से विचलित हो सकते हैं । पैसों से जुड़े कुछ काम आज रुक सकते हैं। किसी जरुरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिल सकता है । समय का सदुपयोग करें, फायदा जरुर मिलेगा। शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मधुर और मजबूत होंगे।
कन्या राशि – आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । कोई महत्वपूर्ण काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा । ऑफिस में आज किसी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। साथ ही किसी इम्पोर्टेंट टॉपिक पर बातचीत भी हो सकती है । आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है । आपके विचारों को महत्व मिलेगा। आप किसी दोस्त की आर्थिक मदद करेंगे । जरूरतमंदों को भोजन कराएं, घर में शांति बनी रहेगी।
तुला राशि – आज का दिन व्यस्तता में बीत सकता है। आर्थिक हालात थोड़े कमजोर नज़र आ रहे हैं। पुराने लेन-देन के मामलों में गड़बड़ी होने से टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है, इससे निजात पाने के लिये जीवनसाथी का सहयोग लें । फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। बहते जल में तिल प्रवाहित करें, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी।
सोलह कलाओं से परिपूर्ण योगीराज श्रीकृष्ण की ऐसी है जन्मकुंडली
वृश्चिक राशि – आज आपका मन आध्यात्म में लगेगा। किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जा सकते हैं । काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं । किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, सब आपके फेवर में है। पूरी मेहनत से काम करेंगे तो सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं । अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम बनते नजर आयेंगे।
धनु राशि – आज आपके दिन की शुरूआत ताजगी के साथ होगी । आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी । पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे । विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर है, कम्प्यूटर से रिलेटेड कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं । ऑफिस में काम को समय से पूरा कर लेंगे । सुबह उठकर अपनी हथेलियों को देखें, आपका दिन शुभ जायेगा।
मकर राशि – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जा सकते हैं । यात्रा करने से बचने की कोशिश करें। आपको थकान और तनाव महसूस हो सकता है । बच्चों के साथ टाइम बिताएं। ऐसे लोगों से जुड़ने की कोशिश करें, जिनसे आपको कुछ सीखने को मिले । भगवान के सामने सुबह- शाम घी के दीपक जलाएं, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
कुंभ राशि – आज आपके दिमाग में कई तरह के विचार आयेंगे । जरुरी काम बनते नज़र आयेंगे। संतान पक्ष की सफलता आपको खुश करेगी । घर पर छोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं । नए काम करने की सोच रहे है तो आपको आगे धन लाभ के अवसर मिलेगा। दोस्तों के बीच आयी खटास दूर हो जाएगी । जरुरतमंद को कुछ दान करें,आपके धन में बढ़ोतरी होगी।
मीन राशि – आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आर्थिक लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। ऑफिस में किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती हो सकती है । कला व साहित्य के लोगों के लिए भी दिन बढ़िया रहेगा। आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे । गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।