Breaking News
Home / breaking / चन्द्रग्रहण खत्म हुआ, शुद्धि स्नान के साथ आज आप ये काम जरूर करें

चन्द्रग्रहण खत्म हुआ, शुद्धि स्नान के साथ आज आप ये काम जरूर करें


नई दिल्ली। सावन के आखिरी सोमवार को पूर्ण‍िमा के दिन राखी पर चंद्रग्रहण लगा। चंद्र ग्रहण से करीब 9 घंटे पहले सूतक लग गया था। रात्रि 10.33 से 12.48 बजे तक खंडग्रास चन्द्रग्रहण रहा।
भारत के अलावा यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण दक्षिणी और पूर्व एशिया के अधिकतर देशों मसलन सम्पूर्ण यूरोप, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में भी देखा गया। भारत में बहुत जगह बादल घिरे होने की वजह से ग्रहण लोग देख नहीं पाए लेकिन खगोल की ये घटना अपने निर्धारित वक्त पर संपन्न हुई है।


भारतीय वैदिक धर्म में तो ग्रहण काल का वक्त अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। साथ ही ग्रहण खत्म होने के बाद शुद्धि स्नान करना जरूरी माना गया है।


अब ग्रहण खत्म हो गया है। मंदिरों के पट खुल चुके हैं। भगवान को शुद्धि स्नान कराने के साथ ही भक्त भी दर्शन कर रहे हैं। पवित्र जलाशयों में शुद्धि स्नान का दौर शुरू हो गया है।

आज के दिन आप ये कार्य जरूर करें-

आज आप स्नानादि कर नए वस्त्र पहनें और अपने ईष्टदेव की पूजा करें।
अपने पितरों को याद करें दान करें। गाय को अपने घर की बनी पहली रोटी अर्पण करें।


अगर आसपास कोई धार्मिक स्थल है तो वहां जाएं।अगर आस-पास घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करनी चाहिए।
देवताओं की मूर्तियों को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करना चाहिए।
घर में अगर तुलसी हो तो पहले वहां दीपक जलाए।घर में पोंछा लगाकर धूप-बत्ती करनी चाहिए, जिसके सारी निगेटिव ऊर्जा बाहर निकल जाए।
ग्रहण के वक्त पहने कपड़ों को किसी गरीब को दान दे देना चाहिए।

पिछली खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

सूतक शुरू, मंदिरों के कपाट बंद हुए, चन्द्रग्रहण पर आज भूलकर भी ये काम ना करें

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …