News NAZAR Hindi News

इस बार रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, बहनें दिनभर बांध सकेंगी राखी

नई दिल्ली। इस बार रक्षाबंधन पर बहनें बेफिक्र होकर पूरे दिन अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी। क्योंकि इस बार 26 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। सूर्योदय से पूर्व ही भद्रा समाप्त हो जाने से बहनें दिनभर भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

सूर्योदय व्यापिनी तिथि होने के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकेगी। यह संयोग 4 साल बाद बना है। जब रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा।

पंचांग के मुताबिक पूर्णिमा 25 अगस्त दोपहर 3.15 बजे से 26 अगस्त को शाम 5.30 बजे तक रहेगी। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 12.35 बजे तक रहेगा। वहीं, 26 अगस्त को पूर्णिमा शाम 5.26 तक होने से यह त्यौहार पूरे दिन मनाया जाएगा। इस बार श्रावण पूर्णिमा ग्रहण से मुक्त रहने के कारण रक्षाबंधन का त्यौहार सौभाग्यशाली रहेगा। वहीं, रक्षाबंधन के दिन धनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण पंचक रहेगा। राखी बांधने में यह बाधक नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें

हरियाणा-राजस्थान की रोडवेज बसों में रक्षाबंधन पर महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त यात्रा