अजमेर । रामदूत भगवान श्री हनुमान का जन्मोत्सव आज विभिन्न मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया।
श्री हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम बजरंगढ़ स्थित बजरंग दल बालाजी पर पर मनाया गया। इस अवसर पर सुबह सुंदरकांड, दोपहर को महाआरती, छप्पन भोग का प्रसाद एवं भंडारा किया गया। मंदिर में प्रातः बेला से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया जो देर रात्रि तक जारी रहेगा।
देखें वीडियो
मंदिर के ट्रस्टी रंजीत मल लोढ़ा ने बताया कि बालाजी का नयनाभिराम शृंगार किया गया और छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर ठीक 12 बजे घण्टे घड़ियाल गूंज उठे। भक्तों ने हनुमान लला के जन्म की बधाइयां दीं।
इसी तरह घाटी वाले बालाजी, ब्रिज वाले बालाजी मन्दिर में भी हनुमान महोत्सव मनाया गया। रामगंज स्थित बिखरे बालाजी और कार्यसिद्ध बालाजी मन्दिर में बैंडबाजे की मधुर धुन पर जन्म आरती हुई। साथ ही प्रभु श्री राम के भजनों की प्रस्तुतियां दी गईं। यहां केक काटकर प्रसाद वितरण किया गया।
आगरा गेट स्थित मराठा कालीन पंचमुखी हनुमान सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी हनुमान लला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।