अजमेर । हिन्द सेवादल व लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान द्वारा केसरगंज स्थित गोलचक्कर पर 31वां केसरिया बादशाह गणपति महोत्सव का आयोजन सोमवार को शुरू हुआ। प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ढोल , बाजे, शंखनाद आदि द्वारा गणपति बप्पा की मूर्ति मन्त्रोच्चारण द्वारा विधि विधान से स्थापना की गई । पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से निर्मित गणपति प्रतिमा की स्थापना की गई।
वीडियो देखें और सबक्राइब करें
अध्यक्ष आर के महावर ने जानकारी दी कि 10 दिवसीय महोत्सव में रोजाना प्रसादी व भंडारे का आयोजन होगा । आज की आरती समाजसेवी कैलाश अग्रवाल एवम अंजली अग्रवाल ने की। प्रतिदिन शाम साढ़े सात बजे भक्तों द्वारा आरती की जाएगी ।
इस भव्य कार्यक्रम में सभी धर्मो के लोगो की भागीदारी रही । कार्यक्रम में भीष्म बदलानी, राजेन्द्र गांधी, दीपू भाई, हरीश, पिक्की, शंकर, आभा गांधी सहित शहर के गणमान्य लोगों के साथ आमजन उपस्थित थे ।