News NAZAR Hindi News

सेंट्रल जेल में बंदियों को बताए उनके अधिकार

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सेंट्रल जेल में जनजागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम रखा गया।

संस्था के पूर्णकालिक सचिव राकेश गोरा ने बंदियों को संविधान में उन्हें दिए गए अधिकारों की जानकारी दी। श्रीमती दीपा गुर्जर मजिस्ट्रेट टाडा कोर्ट और एस. एन. टेलर  मजिस्ट्रेट श्रम न्यायालय अजमेर ने कैदियों को अनेक उदाहरण देते हुए बताया कि आपके मूलभूत अधिकारों को ध्यान में रखते हुए जेल में या अस्पताल ले जाते हुए हथकड़ी नहीं लगायी जाती । जेल के अंदर बंदियों को शिक्षा स्वास्थ्य कर्म धर्म हुनर की पूर्ण स्वतंत्रता मिली हुई है । उन्होंने कुछ कैदियों की व्यकिगत समस्याएं सुनी और जेलर के मादयम से प्राधिकरण के सचिव राकेश गोरा से उनके तुरन्त निराकरण की अपेक्षा रखी ।

उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी ने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर डॉ ईश्वर नेंवानी , डॉ.स्वीटी मीणा, डॉ.ज्योत्सना रंगा, डॉ.हंसराज आदि ने सेवाएं दी । जेलर ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और धन्यवाद दिया ।